Move to Jagran APP

यू-सेट: पांच घंटे में देने होंगे 175 सवालों के जवाब

उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) की परीक्षा में पांच घंटे में छात्रों को 175 विकल्प आधारित सवालों के जवाब देने होंगे। कुल माक्र्स 350 होंगे।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 12 Sep 2017 04:27 AM (IST)
Hero Image
यू-सेट: पांच घंटे में देने होंगे 175 सवालों के जवाब
नैनीताल, [किशोर जोशी]: कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 29 अक्टूबर को प्रस्तावित उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। परीक्षा के लिए कुमाऊं में पांच जबकि गढ़वाल में छह शहरों को केंद्र बनाया गया है। अब तक दस हजार अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। परीक्षा में पहले पेपर में 60 में 50 सवाल हल करने होंगे तो दूसरे पेपर में सभी 50 सवाल जबकि तीसरे पेपर में सभी 75 सवाल हल करने अनिवार्य होंगे। करीब चार घंटे में छात्रों को 175 विकल्प आधारित सवालों के जवाब देने होंगे। कुल माक्र्स 350 होंगे। मूल्यांकन में निगेटिव की मार्किंग नहीं होगी।

कुमाऊं विवि तीसरी बार यू-सेट परीक्षा का आयोजन कर रहा है। नेट परीक्षा में कम अभ्यर्थियों के सफल होने की वजह से यूजीसी ने राज्यों को राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित करने की ढील दी है। पहला पेपर सुबह साढ़े नौ बजे से पौने दस तक, दूसरा पूर्वाह्नï 11 से दोपहर 12 बजे तक जबकि तीसरा ढाई बजे से चार बजे तक होगा।

27 विषयों के लिए होगी परीक्षा

हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान, गृह विज्ञान, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, भू और वातावरण विज्ञान, मैथमेटिकल साइंस, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, पर्यावरण विज्ञान, प्रबंधन, विजुअल आर्ट, लाइबे्ररी एंड इंफोरमेशन साइंस, दर्शन शास्त्र

 इन शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र

अल्मोड़ा, नैनीताल, पंतनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, श्रीनगर गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की।

सामान्य आवेदन शुल्क : एक हजार

एसटी-एसटी, ओबीसी, दिव्यांग आवेदक शुल्क : छह सौ।

पंजीकरण की अंतिम तिथि : 22 सितंबर

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 24 सितंबर

आवेदन की वेबसाइट : यूसेट ऑनलाइन डॉट कॉम। साथ ही वेबसाइट केयू डॉट नैनीताल डॉट एसी डॉट इन से भी लिंक है।

सदस्य सचिव परीक्षा स्टेयरिंग कमेटी प्रो. पीसी कविदयाल का कहना है कि यू-सेट परीक्षा की तैयारियां जोरशोर चल रही रही हैं। 11 शहरों में एक से अधिक परीक्षा केंद्र भी हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: एमबीबीएस दाखिला उगाही में ईडी ने 11 ठिकानों पर मारे ताबड़तोड़ छापे

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: एमबीबीएस में दाखिले के बाद भी फीस पर गफलत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।