अवैध खनन पर प्रशासन हुआ सख्त
खेमपुर गेबुआ के जगंल में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया। एसडीएम ने मौके पर निरीक्षण कर करीब दो करोड़ रुपये के खनिज चोरी का आकंलन किया।
रामनगर। खेमपुर गेबुआ के जगंल में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया। एसडीएम ने मौके पर निरीक्षण कर करीब दो करोड़ रुपये के खनिज चोरी का आकंलन किया।
विदित हो गत दिवस प्रशासन की टीम ने गेबुआ के जंगल में छापा मारकर अवैध खनन का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान एक जेसीबी समेत चार वाहन सीज किए गए थे। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए थे।
आज दोपहर एसडीएम ने खनन अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध खनन की नापजोख की।
उन्होंने पाया कि करीब 41000 घन मीटर उपखनिज कि चोरी कर उसे बेच डाला गया। इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। प्रशासन अब खनन कर रहे लोगों से इसकी वसूली की तैयारी कर रहा है।
पढ़ें-अवैध खननः चार पोकलैंड मशीन पकडी, आरोपी फरार