धोखाधड़ी के शिकार व्यापारी ने पुलिस थाने में की आत्मदाह की कोशिश, हड़कंप
प्रतिष्ठित कारोबारी वीरेंद्र सिंह चड्डा पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारी विक्की टम्टा ने हल्द्वानी पुलिस स्टेशन में आत्मदाह करने की कोशिश की।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: प्रतिष्ठित कारोबारी वीरेंद्र सिंह चड्डा पर उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित हल्द्वानी में एक कांप्लेक्स की पार्किंग की दुकान का सौदा कर 11 लाख रुपये बयाना हड़पने का आरोप लगा भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारी विक्की गुप्ता ने आत्मदाह की कोशिश की।
उसकी इस हरकत से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली के साथ ही रोडवेज स्टेशन से लेकर एसडीएम कोर्ट तक पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह, सीओ राजेंद्र सिंह ह्यांकी व कोतवाल राम सिंह मेहता भी पहुंच गए।
पढ़ें: तीन बच्चों की मां ने की दूसरी शादी, दूसरे पति ने बच्चों समेत घर से निकाला
शाम के वक्त विक्की गुप्ता खुद पर मिट्टी तेल छिड़ककर कोतवाली में घुसने लगा। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी भीगे कंबल डालने के बाद विक्की को बाथरूम में ले गए और उस पर पानी की बौछार की।
वहीं विक्की गुप्ता की पत्नी भी थाने में पहुंच गई। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद विक्की की पत्नी की हालत बिगड़ी तो उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। वहीं विक्की को शांतिभंग के आरोप में निरुद्ध किया गया है।
पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
वहीं कारोबारी वीरेंद्र चड्डा भी कोतवाली पहुंच गए। उनके समर्थन में शहर के कई व्यापारी संगठनों के नेता भी पहुंचे। वीरेंद्र चड्डा का कहना है कि जब उन्होंने कोई रुपये लिए ही नहीं हैं तो देने का मतलब ही नहीं बनता है। विक्की गुप्ता इस तरह की हरकतें कर नाजायज रूप से रुपये कमाना चाहता है।
पढ़ें:-भिखारी बनकर आई तीन महिलाएं, तरस खाने वाली के साथ कर गई ऐसा
यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व विक्की गुप्ता की पत्नी समेत कई महिलाओं ने वीरेंद्र गुप्ता के खिलाफ पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान एक युवती के खुद पर पेट्रोल छिड़ककर कोशिश करने से पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। तब पुलिस ने छह महिलाओं को गिरफ्तार कर शांतिभंग में निरुद्ध किया था।
पढ़ें: बच्चों के कष्ट दूर करने को बीच सड़क पर महिला कर गई ऐसा कि लुटा बैठी...