कॉर्बेट व राजाजी में छह महीने के लिए पर्यटकों की नो एंट्री
छह महीने गुलजार रहने के बाद कॉर्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में अब पर्यटकों की इंट्री छह माह के लिए बंद हो गई।
रामनगर, नैनीताल, [जेएनएन]: छह महीने गुलजार रहने के बाद कॉर्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में अब पर्यटकों की इंट्री छह माह के लिए बंद हो गई। अंतिम दिन पर्यटकों ने भ्रमण के दौरान खूब मौज मस्ती की। अब यह पार्क पर्यटकों की चहलकदमी के लिए 15 नवंबर को खुलेगा।
पढ़ें-तेंदुए की तीन खालों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बरसात के मौसम को देखते हुए कॉर्बेट पार्क का मुख्य ढिकाला जोन हर साल 14 जून से 15 नवंबर तक बंद कर दिया जाता है। बारिश के दौरान जंगल में नदी नाले ऊफान पर रहते हैं, जिससे कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा भी खतरे में रहती है।
पढ़ें-तेंदुए को देख रात में छत से दो किशोरियों ने लगाई छलांग, हुआ ये हाल...,
बता दें कि 30 जून के बाद बिजरानी पर्यटन जोन भी पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर तक बंद हो जाएगा। पांच महीने तक कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन बंद रहने के दौरान वन्य जीव भी स्वछंद होकर जंगल में विचरण कर सकेंगे। सीटीआर के निदेशक समीर सिन्हा ने बताया कि बीती शाम से पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन बंद कर दिया गया है।
आज से राजाजी पार्क भी बंद
वन्यजीव प्रेमियों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व पांच महीने के लिए बंद हो गया हैं। मानसून सीजन टाइगर रिजर्व का ट्रैक व रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।बुधवार को राजाजी टाइगर रिजर्व के वाइल्ड लाइफ वार्डन अजय शर्मा ने रिजर्व की चीला रेंज के व हरिद्वार रेंज के रेंजर डीपी उनियाल ने रानीपुर रेंज के प्रवेश द्वार पर ताला लगाया। इसके साथ ही रिजर्व की रानीपुर, मोतीचूर, कांसरो, धोलखंड व बेरीबाड़ा के गेट को भी बंद कर दिया गया है।
पढ़ें-कोटद्वार में शौच को गई वृद्धा को गुलदार ने बनाया निवाला
वन संपदा के लिए लिहाज से भी राजाजी पार्क संपन्न माना जाता है। यही वजह है कि हर वर्ष यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। आम तौर पर हर साल पार्क की पर्यटक रेंज 15 नवंबर को सैलानियों के लिए खोली और बरसात शुरू होने से पहले 15 जून को बंद की जाती हैं।
पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर ताजा की यादें, बजा ढोल और थिरके कदम..