Move to Jagran APP

डीआरएम ने किया स्‍टेशनों का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

नैनीताल में पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज़तनगर मंडल के डीआरएम निखिल पांडेय ने आज लालकुआं, हल्द्वानी व काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम कार्यभार संभालने के बाद पहली बार यहां आए।

By Thakur singh negi Edited By: Updated: Fri, 13 May 2016 01:49 PM (IST)
Hero Image

लालकुआं (नैनीताल)। पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज़तनगर मंडल के डीआरएम निखिल पांडेय ने आज लालकुआं, हल्द्वानी व काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम कार्यभार संभालने के बाद पहली बार यहां आए।
लालकुआं में दो घंटे से अधिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग रूम, कंप्रेशर रूम, पिट लाइन आदि का जायजा लिया। बेहतर सुविधाओं व संसाधनों के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कंप्रेशर रूम में वायरिंग की दिक्कत के चलते संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि स्टेशन विस्तारीकरण के तहत एक और पिट लाइन बनेगी। जिससे ट्रेनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में धुलाई व ठहराव में दिक्कत न हो। लालकुंआ के अलावा हल्द्वानी व काठगोदाम स्टेशन पर भी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाएगा।

पढ़ें:- रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने चलाया अभियान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।