Move to Jagran APP

खड़ी फसलों को रौंद रहे हाथी, किसानों में दहशत

हल्दूचौड़ और आसपास के क्षेत्रों में हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाथियों का झुंड खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहा है। वहीं किसानों में भय का वातावरण है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 02:44 PM (IST)

हल्दूचौड़, [नैनीताल]: हल्दूचौड़ और आसपास के क्षेत्रों में हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाथियों का झुंड खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहा है। वहीं किसानों में भय का वातावरण है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से सटे गांवों में विगत कई वर्षों से जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है। सबसे बुरा हाल भांदेव नवाड, राधाबंगर व हरीपुर बची गांव में है।

पढ़ें-राजाजी पार्क से गजराज का कुनबा ‘गायब’
यहां आएदिन हाथी फसलों को तबाह कर डालते हैं। बावजूद इसके वन महकमा हाथियों के नुकसान से बचाने के लिए ठोस उपाय नहीं कर पाया है। बुधवार की रात भी जंगल से हाथियों के झुंड ने भांदेव नवाड की ओर रुख किया।

पढ़ें:-हाथियों से आतंक से परेशान ग्रामीण वन विभाग कार्यालय धमके
हाथियों ने सावित्री देवी, गणेश बमेटा, दिनेश बमेटा, सतीश बमेटा, कमलेश बमेटा आदि की धान और गन्ने की फसल को रौंद दिया। वहीं फसल बचाने के लिए मचान पर बैठे ओम प्रकाश की ओर भी हाथियों ने हमला किया। इस पर मौजूद अन्य किसानों के हल्ला मचाने पर ही हाथी वहां से हटे।
पढ़ें:-कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ी बाघों की संख्या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।