फिल्मकार राकेश रोशन की याचिका पर सुनवाई 29 को, जानिए पूरा माजरा
फिल्मकार राकेश की फिल्म कृष थ्री का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। राकेश रोशन की याचिका पर सुनवाई 29 अगस्त को होगी।
नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट ने फिल्मकार राकेश रोशन की कृष थ्री फिल्म के कॉपीराइट विवाद में गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तिथि नियत कर दी है। मामले की सुनवाई न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ में हुई।
उल्लेखनीय है देहरादून के साहित्यकार रूप नारायण सोनकर ने इसी साल 21 मई को देहरादून के डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सोनकर का आरोप है कि फिल्म निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म कृष-थ्री की कहानी में उनके द्वारा रचित उपन्यास सुअरदान के अंश शामिल किए हैं, जो कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है।
पढ़ें: कृष थ्री विवाद मामले में हाई कोर्ट ने राकेश रोशन को दिया दस दिन का समय
इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में फिल्मकार राकेश रोशन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की है। याचिकाकर्ता राकेश रोशन का कहना है कि फिल्म की कहानी उनकी मौलिक रचना है।
पढ़ें: फिल्म निर्माता राकेश रोशन को नोटिस देने पुलिस मुंबई रवाना