अतिथि शिक्षकों ने नियुक्ति को लेकर डीएम से लगाई गुहार
जिले में सेवावधि पूरी होने के बाद रोजगार संकट से जूझ रहे अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
नैनीताल। जिले में सेवावधि पूरी होने के बाद रोजगार संकट से जूझ रहे अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
अतिथि शिक्षकों का कहना था कि उन्हें हटाने की वजह से जिले के तमाम हाईस्कूल और इंटर कालेजों में पठन-पाठन गड़बड़ा गया है। इस संबंध में भाजपा नेता अरविंद पडियार, आप विस क्षेत्र अध्यक्ष प्रदीप दुमका के नेतृत्व में दर्जनों अतिथि शिक्षक कलेक्ट्रेट में डीएम दीपक रावत से मिले।
उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की वजह से दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में पठन पाठन पटरी पर आ सका है। वहां नियमित शिक्षकों की भारी कमी है। डीएम ने दूरभाष पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट तलब करने के साथ ही डीजी शिक्षा से वार्ता का भरोसा दिया।
पढ़ें-क्रीमीलेयर के लिए जारी रहे आरक्षण: पासवान