Move to Jagran APP

पहले से कार्यरत शिक्षकों के आवेदन को लेकर हाईकोर्ट सख्त

हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों के लिए जारी विज्ञप्ति में पहले से शिक्षक पद पर कार्यरत शिक्षको के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई को कहा।

By BhanuEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2016 07:00 AM (IST)
Hero Image

नैनीताल। हाई कोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 1200 पदों के लिए जारी विज्ञप्ति में पहले से शिक्षक पद पर कार्य रहे शिक्षको की ओर से आवेदन को बेहद गंभीरता से लिया। कोर्ट ने इस मामले में शिक्षा विभाग को कठोर कार्रवाई के आदेश पारित किए।
हाई कोर्ट के इस आदेश के तहत कार्रवाई की जद में आने वाले शिक्षकों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। 50 की सूची तो हाई कोर्ट में उपलब्ध भी हो गई है। यह पहला मौका है जब कोर्ट ने पहले से नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पर सख्त रवैया अपनाया है।

पढ़ें-नरेंद्र दत्त को पदोन्नती, बने हाई कोर्ट के जनरल रजिस्ट्रार
अभ्यर्थी मुकेश कुमार व अन्य ने याचिका दायर कर नियुक्तियों को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि पहले से सहायक अध्यापक कार्यरत शिक्षक मनमाफिक तैनाती के लिए दोबारा आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें शिक्षक बनने का मौका नहीं मिला। इसके बाद न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की एकल पीठ ने कड़ा फैसला सुनाया।

पढ़ें: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दोषी को जमानत मिली

पढ़ें: कलयुगी पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, अब मिली ऐसी सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।