2017 के चुनाव में पार्टी का नेतृत्व संभालने को तैयार खंडू़ड़ी
गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी 2017 के विस चुनाव मे पार्टी का नेतृत्व संभालने को तैयार है। बशर्ते पार्टी इसका फैसला करे।
नैनीताल, [जेएनएन]: गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी 2017 के विस चुनाव मे पार्टी का नेतृत्व संभालने को तैयार है। बशर्ते पार्टी इसका फैसला करे। खंडूड़ी राज्य के हालात व सियासत से दुखी और चिंतित हैं।
उनका मानना है कि राज्य बनाने के लिए जिस तरह आंदोलनकारियो को संघर्ष करना पड़ा, शहादते हुई, मुजफ्फरनगर कांड हुआ, अब राज्य की छवि खराब हुई है। उन्होने इसका ठीकरा मुख्यमंत्री हरीश रावत पर फोड़ा है।
पढ़ें:-उत्तराखंड: भंडारी पर रार, घर वापसी से कांग्रेस का इन्कार
नैनीताल पहुंचे खंडूड़ी ने जागरण से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को आदर्श बना लिया है। सीएम आर्थिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है, जिससे राज्य निर्माण की अवधारणा पर चोट पहुंच रही है। कांग्रेस राज मे राज्य की बुनियादी संस्कृति खराब हुई है।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी मे गुटबाजी से इन्कार करते हुए कहा कि सभी नेता एकजुट है और मिशन-2017 मे पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगे।
पढ़ें:-अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बारी: अमित शाह
इससे पहले पूर्व सीएम ने पषाण देवी मंदिर व नयना देवी मंदिर मे पूजा अर्चना की। पाषाण देवी मंदिर मे पुजारी जगदीश भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल रावत मौजूद थे।
पढ़ें:-भाजपा बताए, कहां पहुंचा केंद्र का खजाना: हरीश रावत