मेवाड़ विवि को काली सूची में डालने की हो रही तैयारी
छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में समाज कल्याण निदेशालय राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय को काली सूची में डालने की कवायद में जुटा गया है। इस सिलसिले में यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया गया है।
हल्द्वानी (नैनीताल)। छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में समाज कल्याण निदेशालय राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय को काली सूची में डालने की कवायद में जुटा गया है। इस सिलसिले में यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया गया है।
मेवाड़ विवि में छात्रवृत्ति हड़पने के प्रकरण की तफ्तीश में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसी साल 23 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री के पास एक चिट्ठी पहुंची थी कि मेवाड़ विवि में उत्तराखंड के फर्जी छात्रों के नाम पर वजीफा बांटा जा रहा है। इस पर 18 फरवरी को समाज कल्याण निदेशालय ने जब मेवाड़ विवि से राज्य के छात्रों का ब्योरा मांगा था तो फंसने के डर से मेवाड़ विवि ने मार्च के आखिर में निदेशालय को आनन-फानन में यह रिपोर्ट भेज दी कि यूनिवर्सिटी ने उत्तराखंड के 433 छात्रों के एडमिशन निरस्त कर दिए गए हैं।
इधर, समाज कल्याण निदेशालय छात्रवृत्ति फर्जीवाड़ा को लेकर मेवाड़ विवि को काली सूची में डालने की तैयारी चल रही है। इसके लिए निदेशक वीएस धानिक की ओर से मेवाड़ विवि प्रशासन का स्पष्टीकरण जानने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
इस संबंध में समाज कल्याण के निदेशक वीएस धानिक ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले समाज कल्याण अधिकारियों पर तो कार्रवाई होगी। मेवाड़ विवि की सच्चाई सामने आने के बाद उसे ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी की जा रही है।
पढ़ें:- पीछा करने के शक में युवक ने मचाया शोर, धरे गए तीन अंतरराज्यीय बदमाश