नरेंद्र दत्त को पदोन्नती, बने हाई कोर्ट के जनरल रजिस्ट्रार
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल नरेंद्र दत्त को पदोन्नत कर रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। वे एक अगस्त को पदभार संभालेंगे।
By gaurav kalaEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2016 07:00 AM (IST)
नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल नरेंद्र दत्त को पदोन्नत कर रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ की ओर से दोपहर आदेश जारी कर दिया गया। वह एक अगस्त से कार्यभार संभालेंगे।
मौजूदा रजिस्ट्रार जनरल कांता प्रसाद के 31 जुलाई को सेवानिवृत होने को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। 2008 के पीसीएस जे अफसर नरेंद्र दत्त 2004-05 में नई दिल्ली बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रहे है। वह ग्रेटर कैलाश मेहरौली दिल्ली के निवासी हैं।
पढ़ें: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दोषी को जमानत मिली
पढ़ें: कलयुगी पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, अब मिली ऐसी सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।