Move to Jagran APP

अब स्‍थानीय अस्‍पताल से ही मिल जाएंगे जन्‍म व मृत्‍यु प्रमाणपत्र

उत्‍तराखंड में जन्‍म व मृत्‍यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब नगर निकायों के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्‍थानीय अस्‍पतालों से ही आसानी से प्रमाणपत्र बनवाए जा सकेंगे।

By Thakur singh negi Edited By: Updated: Fri, 13 May 2016 06:51 PM (IST)
Hero Image

हल्द्वानी (नैनीताल)। जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब नगर निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्थानीय अस्पतालों से ही आसानी से प्रमाणपत्र बनवाए जा सकेंगे।
जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए अब नगर निकायों की जिम्मेदारी पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग ने डेथ और बर्थ की रिपोर्ट को और ज्यादा सशक्त बनाने के लिए सीएचसी और पीएचसी को इनके रजिशट्रेशन की पावर दे दी है।
इस बाबत अपर रजिस्ट्रार व सीएमओ की ओर से निर्देश जारी करने के साथ ही सभी जगहों पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट देने के इंतजाम करने के लिए कह दिया गया है।

पढ़ें:- डीआरएम ने किया स्टेशनों का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।