पुलिस ने जबरन खुलवाया कार्बेट पार्क का बिजरानी गेट, कर्मियों का धरना जारी
कल छह सूत्रीय मांगों को लेकर कार्बेट पार्क के पांचों गेट बंद कर धरने पर बैठे वन कर्मियों के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की। पुलिस ने जबरन बिजरानी गेट खुलवाया।
रामनगर (नैनीताल)। छह सूत्रीय मांगों को लेकर कार्बेट पार्क के पांचों गेट बंद कर धरने पर बैठे वन कर्मियों के साथ बिजरानी पर्यटन जोन का गेट खुलवाने को लेकर पुलिस की धक्का मुक्की हुई । पुलिस ने जबरन बिजरानी गेट खुलवा दिया।
साल में एक माह का अतिरिक्त वेतन देने, पोष्टिक आहार भत्ता, वेतन विसंगतियों आदि की मांग को लेकर गत दिवस वनकर्मियों ने कार्बेट पार्क के पांचों गेट बंद कर दिए थे। इनमें ढीकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना और दुर्गादेवी पर्यटन जोन के गेट शामिल हैं। इस वजह से यहां पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।
आज भी कर्मचारी गेट बंद मांगों को धरना पर डटे रहे। इस दौरान पुलिस ने बिजरानी गेट पर पहुंच कर जबरन गेट को खुलवा दिया। इस दौरान पुलिस की कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी हुई ।
वन फील्ड कर्माचारी महासंघ के बैनर तले क कर्मचारी मांगों को धरना दे रहे हैं। कल कर्मियों ने वन विभाग के कार्यालयों में तालाबंदी भी की थी। कर्मचारियों के आंदोलन के चलते कार्बेट पार्क में पर्यटक भी कम ही पहुंच रहे हैं। वहीं निजी जिस्पी मालिक, चालक, गाइड आदि को भी नुकसान उठाना पड़ा।
पढ़ें- कार्बेट पार्क के पांचों गेट बंद कर वन कर्मियों ने दिया धरना