रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने चलाया अभियान
आज रेलवे स्टेशन काठगोदाम परिसर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने बेतरतीब खड़े वाहन चालकों और टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
हल्द्वानी। आज रेलवे स्टेशन काठगोदाम परिसर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने बेतरतीब खड़े वाहन चालकों और टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
बता दें कि आज रेलवे स्टेशन काठगोदाम में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव कुमार के आने का कार्यक्रम है। इसी के चलते आम दिनों सुस्त रहने वाली आरपीएफ मुस्तैद नजर आई। आज आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन परिसर में बेतरतीब वाहन खड़ा करने वालों एवं प्लेटफार्म से सवारियां भरने पर टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान आरपीएफ तीन टैक्सी चालाकों को पकड़कर चौकी ले आई। इसके विरोध में टैक्सी चालकों ने हंगामा किया। टैक्सी चालकों ने आरपीएफ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया।
पढ़ें-अवैध खननः उगाही करना दो युवकों पर पड़ा भारी, हमला कर किया घायल