Move to Jagran APP

लूट के बाद बदमाशों को पता चला कि वे भी ठगे गए, जानिए...

13 जून कि रात पिरुमदारा गांव में घर में घुसकर डकैती डालने वाले बदमाशों को लूट के बाद पता चला कि वे भी ठगे गए। जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उन्होंने इसका खुलासा किया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2016 12:16 PM (IST)

रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: 13 जून कि रात पिरुमदारा गांव में घर में घुसकर डकैती डालने वाले बदमाशों को लूट के बाद पता चला कि वे भी ठगे गए। जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उन्होंने इसका खुलासा किया।
पीरुमदारा में मुख्य मार्ग स्थित साईं धाम मार्केट कालोनी में एक मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाशों छह बदमाशों ने महिला उसकी सास और उसके बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। गृह स्वामी भुवन चंद्र उस रात घर पर नहीं था। घर में उसकी पत्नी माया देवी अपनी सास गंगा देवी दो बच्चों के साथ थी।

पढ़ें- हथियार की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद करीब दो बजे घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर छह बदमाश भीतर घुसे और घर के सदस्यों को तमंचे के बल पर आतंकित कर नकदी व जेवर लूट लिए। तब गृह स्वामी ने दावा किया कि बदमाश जेवर व छह हजार की नकदी ले गए थे।
इस डकैती के आरोप में यूपी पुलिस ने छह बदमाशों को यूपी के बिजनौर से गिरफ्तार किया। इनमें पांच बदमाश यूपी के अमरोहा के और एक बदमाश रामनगर का रहने वाला है।

पढ़ें-घर में घुसे चोर, नींद खुली तो बदमाशों ने हमला कर किया घायल
पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों पर बिजनौर जिले में ही कई मुकदमें दर्ज हैं। यूपी में उन्होंने 12 से अधिक लूट व चोरी कि वारदातों को अंजाम दिया है। रामनगर प्रिमुदरा चौकी इंचार्ज राजीव उप्रेती ने भी वहां जाकर इन बदमाशों से पुछताछ की।
पूछताछ में इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि असल में उनकी योजना इसी गांव के रविंद्र के घर लूट की थी। रात को ग्रामीणों के जागने पर उन्हें भागना पड़ा था। इसके बाद वे भुवन के घर गए।

पढ़ें-रुड़की में लावारिस सूटकेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि भुवन के घर से 6000 रुपये नहीं, बल्कि मात्र केवल 12 रुपये ही मिले थे। यही नहीं उसके घर से जो ज्वेलेरी लूटी गई थी, वो भी नकली निकली।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में गिरोह का मुखिया सतजीत, वीरेंद्र, राजू, रोपेश, जसवीर निवासी जिला अमरोहा व जितेंद्र निवासी रामनगर जिला नैनीताल शामिल हैं।
पढ़ें-नाइट ड्यूटी बताकर मना रहा था प्रेमिका संग रंगरेलियां, तभी आ धमकी पत्नी, जानिए...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।