कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन के भीतर रात्रि विश्राम को बुकिंग के लिए विभाग ने वेबसाइट शनिवार से खोल दी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 13 Oct 2017 10:58 PM (IST)
रामनगर(नैनीताल), [जेएनएन]: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन के भीतर रात्रि विश्राम के लिए पर्यटकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पर्यटक वन विश्राम गृह में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इस बार पर्यटकों को न्यूनतम 12 तथा अधिकतम 28 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना होगा। जिस वजह से रात्रि विश्राम का किराया पहले से अधिक हो गया। बुकिंग के लिए विभाग ने वेबसाइट शनिवार से खोल दी है। हालांकि, पहले बुकिंग कराने का मौका पहले विदेशी पर्यटकों को मिलेगा।
कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन हर साल 15 जून से 15 नवंबर तक पर्यटकों के लिए बंद हो जाता है। हालांकि झिरना व ढेला पर्यटन जोन ही खुला रहता है, लेकिन कॉर्बेट पार्क के भीतर सभी जगह रात्रि विश्राम गृह 15 नवंबर तक बंद रहता है। पार्क खुलने से 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग के लिए कॉर्बेट प्रशासन वेबसाइट खोल देता है।हालांकि वेबसाइट ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक अक्टूबर से खुल जानी चाहिए थी, लेकिन जीएसटी के चलते रात्रि विश्राम की दरों में बदलाव की वजह से वेबसाइट इस बार 15 दिन देरी से खुली। जीएसटी के चलते इस बार कार्बेट में रहने के लिए पर्यटकों को अधिक कीमत चुकानी होगी। कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 14 व 15 अक्टूबर को केवल विदेशी पर्यटक ही बुकिंग करा सकते हैं।
इस दौरान भारतीय बुकिंग नहीं करा सकते हैं। जबकि 16 अक्टूबर से भारतीय व विदेशी पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। 15 नवंबर से ढिकाला, बिजरानी, गैरल, खिनानौली, सर्पदुली, झिरना व ढेला आदि विश्राम गृह में रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू हो जाएगी। यह भी पढ़ें: जिम कार्बेट नेशनल पार्क ने पूरा किया 81 साल का सफर, जानिए इसका इतिहास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।