पत्नी के हत्यारोपी वकील ने किया कोतवाली में आत्मसमर्पण
दहेज के लिए गला घोंटकर पत्नी की हत्या के आरोपी हाई कोर्ट के अधिवक्ता मनीष अरोड़ा ने नाटकीय ढंग से कोतवाली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।
नैनीताल [जेएनएन]: दहेज के लिए गला घोंटकर पत्नी की हत्या के आरोपी हाई कोर्ट के अधिवक्ता मनीष अरोड़ा ने नाटकीय ढंग से कोतवाली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।
मल्लीताल वैभरली कॉटेज निवासी अरोड़ा की बीवी पदमिनी की 19 मई को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। अरोड़ा पर बीडी पांडेय अस्पताल के चिकित्सक की सलाह के बावजूद शव बिना पोस्टमार्टम के अस्पताल से ले जाने का भी आरोप है।
पढ़ें:-बस में टिकट ना लेने पर विवाद, पुलिस ने चालक और परिचालक को पीटा
मृतका की बहिन ने इस मामले में अधिवक्ता, उसके माता पिता और बहन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा गंगनहर रुड़की थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद मामला नैनीताल स्थानांतरित हो गया।
पढ़ें:-पति को नशीली गोली खिलाकर मना रही थी रंगरेलियां, ऐसे आई पकड़ में..., पढ़ें
हाई कोर्ट ने मामले में आरोपी अधिवक्ता की बहिन व माता-पिता की गिरफ्तारी और एफआईआर निरस्त करने की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके साथ ही आरोपी अरोड़ा ने सीजेएम कोर्ट नैनीताल में सरेंडर की अर्जी लगाई थी। इस पर 16 जून को सुनवाई होनी थी।
पढ़ें:-प्रेमी से हुआ झगड़ा, गंगा में कूदी, सारी रात फंसी रही टापू पर, फिर मांगी मदद