रामनगर के टेड़ा गांव में दिखे बाघ की जंगल में मौत
रामनगर के टेड़ा गांव की सीमा पर बीते रोज दिखे बाघ की आज जंगल में मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
By sunil negiEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2016 12:52 PM (IST)
रामनगर [जेएनएन]: टेड़ा गांव की सीमा पर बीते रोज दिखे बाघ की आज जंगल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघ घायल हो गया होगा।
गौरतलब है कि बीते रोज शाम साढ़े चार बजे टेड़ा गांव के निकटवर्ती जंगल में पशु चराने आए ग्रामीणों ने तिलमठ मंदिर के समीप नदी में एक बाघ देखा। तत्काल लोगों ने टेड़ा वन चौकी में पहुंचकर इसकी सूचना वन कर्मियों को दी।
करीब पौने पांच बजे रेंज अधिकारी शेखर तिवारी, वन रक्षक प्रमोद पंत, वीरेंद्र पांडे वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब भी बाघ पानी में ही आराम से बैठा रहा। बताया जाता है वन कर्मियों एवं ग्रामीणों की भीड़ देख कुछ समय बाद बाघ धीरे-धीरे कदम बढ़ाकर जंगल की ओर चला गया। रेंजर शेखर तिवारी ने बताया की आज प्रातः बाघ की मौत हो गयी। जिसका पोस्टमार्टम आज वन विभाग परिसर में किया जायेगा।पढ़ें:-उत्तराखंड में होगी बाघों की गणना, वन विभाग ने की तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।