एटीएम से छेड़छाड़ व बीस हजार की नकदी गायब करने के दो आरोपी धरे
जिला मुख्यालय में आठ अगस्त की सुबह माल रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ व 20 हजार नगदी गायब होने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया।
नैनीताल, [जेएनएन]: जिला मुख्यालय में आठ अगस्त की सुबह माल रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ व 20 हजार नगदी गायब होने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। इस मामले में पुलिस ने मेरठ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों में रोहटा रोड मेरठ निवासी विमल और ललित भारती हैं। बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ व बीस हजार की नगदी गायब होने की रिपोर्ट बैंक प्रबंधक ने तल्लीताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पढ़ें-राहगीरों पर झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने का आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी ने मामले के खुलासे को मल्लीताल एसआई राहुल राठी, ज्योलीकोट चोकी प्रभारी मनवर सिंह की टीम को जांच सौपी थी। शहर के तमाम सीसीटीवी कैमरों की जांच में मामले के सुराग मिल गए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। एसपी सिटी हरीश सती के अनुसार दोनों से एटीएम से रुपये गायब होने के मामलों पर भी पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें-बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा
पढ़ें-बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा