Move to Jagran APP

धरती की सुरक्षा को पांच दिन में 315 किमी दौड़ेंगे दो दोस्त

बचपन के दो साथी ने धरती को बचाने के लिए दौड़ लगाने का संकल्प लिया है। वे 25 अक्टूबर को नैनीताल से पांच दिन में 315 किमी दौड़ेंगे।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 21 Oct 2017 10:51 PM (IST)
धरती की सुरक्षा को पांच दिन में 315 किमी दौड़ेंगे दो दोस्त

नैनीताल, [जेएनएन]: बचपन के दो साथी रोज करीब दो घंटे नैनीताल शहर में दौड़ का अभ्यास करते हैं। अब दोनों ने पृथ्वी बचाने के संकल्प के साथ पांच दिन में 315 किमी दौड़ लगाने का लक्ष्य बनाया है। 25 अक्टूबर को दोनों दोस्त नैनीताल से दौड़ शुरू करेंगे। दोनों का सपना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराना तो है ही, साथ ही लक्ष्य आर्मी में भर्ती होने के बाद ओलंपिक में पदक हासिल करना है।

मूल रूप से मोना ल्वेशाल रामगढ़ व हाल तल्लीताल निवासी वन कर्मी शेखर चंद्र जोशी के पुत्र ऋषभ जोशी डीएसबी कैंपस में बीएससी पीएमआइटी ग्रुप द्वितीय सेमेस्टर में तो नैनीताल निवासी बिशन दत्त के पुत्र सागर देवराड़ी बीए फाइनल में अध्ययनरत हैं। 

दोनों रोज डेढ़ से दो घंटे दौडऩे की प्रैक्टिस करते हैं। दोनों दोस्तों ने देश के लिए दौड़ लगाने की योजना बनाई। पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी व शहीद सैनिक स्कूल के व्यायाम शिक्षक गोविंद बोरा से अपनी इच्छा साझा की। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम तैयार करा दिया। दोनों 25 अक्टूबर को दौड़ आरंभ करेंगे। 

दौड़ के रूट प्लान के अनुसार पहले दिन नैनीताल से रानीखेत-60 किमी, दूसरे दिन रानीखेत से कौसानी-59.8 किमी, तीसरे दिन कौसानी से बागेश्वर-40 किमी, चौथे दिन बागेश्वर से अल्मोड़ा-73.3 किमी और पांचवे दिन अल्मोड़ा से नैनीताल-62 किमी की दौड़ लगाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें: सरकार ने मुंह फेरा तो स्कूल जाने को छात्रों ने बनाई पुलिया

यह भी पढ़ें: हर छात्र नजर रखने को डीएम ने तैयार किया मोबाइल एप

यह भी पढ़ें: 13 किमी पैदल चलना पड़ा तो डीएम को छोड़ भागे अफसर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।