ब्रूनी स्टील की द ग्रेट खली को ललकार, कहा 'तुझे तेरी धरती पर आकर मारूंगा', तो खली ने दिया ये जवाब
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में महाबलियों के बीच मुकाबले को अभी भले ही हफ्ता बाकी हो, लेकिन जुबानी जंग का आगाज हो चुका है। कनाडा के रेसलर ब्रूनी स्टील ने द ग्रेट खली को खुली चुनौती दी है।
हल्द्वानी (नैनीताल)। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में महाबलियों के बीच मुकाबले को अभी भले ही हफ्ता बाकी हो, लेकिन जुबानी जंग का आगाज हो चुका है। कनाडा के रेसलर ब्रूनी स्टील ने द ग्रेट खली को खुली चुनौती दी है। कहा है कि वह खली को उन्हीं के देश में घुस कर मारेंगे। अब खली या तो रिटायरमेंट ले लें या फिर उनकी चुनौती को स्वीकार कर लें। साथ ही दावा किया कि वह कनाडा से सबसे बलशाली लड़ाकू हैं। खली को डराने के लिए स्टील ने एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें वह एक रेसलर को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे है।
पढ़ें-हल्द्वानी में खली के रेसलिंग शो से पहले टिकटों के लिए रेसलिंग
हल्द्वानी के स्टेडियम में 24 फरवरी को द ग्रेट खली रिटर्न्स प्रो रेसलिंग शो का आयोजन है। इसमें भारत के रेसलर दिलीप राणा उर्फ ग्रेट खली के साथ ही विदेशी पहलवान अपने जलवे बिखेरेंगे। वहीं, स्टील ने कहा है कि जिस तरह वह वीडियो वाले रेसलर को पीट रहे हैं उससे बुरा हाल वह खली का उन्हीं के लोगों के बीच करेंगे।
इसके लिए स्टील ने कनाडा से एक मेल खली को भेजा है। इसमें स्टील ने कहा है कि वह खली को उन्हीं के घर में धूल चटाने के लिए भारत आ रहे हैं। मेल देखने के बाद खली ने भी स्टील के ओपन चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।
पढ़ें- द ग्रेट खली ने हल्द्वानी में ठुकराई दावत, मजदूरों के साथ खाई मक्के की रोटी
जवाब में उन्होंने भी स्टील को एक वीडियो भेजा है। साथ ही कहा है कि वह ऐसे कई चैलेंज स्वीकार कर चुके हैं और वह उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। स्टील जहां चाहे वहां मुकाबले के लिए आ जाए। आइबीएस कंपनी के निखिल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि खली और स्टील के बीच जंग होनी तय है, लेकिन अभी तारीख पर मुहर नहीं लगी है।
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में स्कूल में घुसा तेंदुआ, महिला को मारा पंजा, मची अफरा-तफरी, लोगों ने की घेराबंदी