Move to Jagran APP

सड़क किनारे हो रहा है पत्थरों का टिपान व खुदान

By Edited By: Updated: Sat, 06 Jul 2013 02:45 AM (IST)

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पौड़ी- कोटद्वार मोटर मार्ग पर इन दिनों सड़कों के किनारे पत्थरों का टिपान व खुदान जोरों पर है। जिससे पहले ही जर्जर हो चले मोटर मार्ग पर अब भूस्खलन का खतरा भी मंडराने लगा है विभाग का तर्क है कि राजमार्ग पर हो रहे निर्माण के लिए पत्थरों का टिपान किया जा रहा है जबकि असल में तस्वीर कुछ ओर बयां कर रही है। बीते दिनों आई भीषण बारिश से पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर पैडुल के समीप चट्टान दरकी तो सड़क पर पत्थरों का अंबार लग गया। मोटर मार्ग का जिम्मा संभाले लोनिवि ने तो पहले इन्हें उठाने की जहमत तो उठाई नहीं अब पत्थर उठने शुरू हुए तो विभाग भी दावा करने लगा कि यह पत्थर अगरोड़ा के समीप हो रहे निर्माण कार्यो के लिए निकाले जा रहे हैं। बात इतनी सी हो तो कोई नहीं। तस्वीर खुद व खुद बया कर रही है कि सड़क से सटी पहाड़ी से भी पत्थरों को निकाला जा रहा है। जिससे यहां भविष्य में भूस्खलन की स्थिति पैदा हो सकती है।

इसी मार्ग के बदौलत यात्रा हुई सुगम

बीते दिनों पहाड़ों में आई भारी बारिश से ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तब यात्रा रूटों पर फंसे यात्री श्रीनगर से पौड़ी होते हुए इसी मार्ग से कोटद्वार होकर अपने गंतव्यों को निकले। मानसून आ चुका है ऐसे में यदि इस मार्ग पर भी पत्थरों का यह खेल जारी रहा तो आने वाले दिनों में यह मार्ग भी भूस्खलन की जद में आ सकता है।

'पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर अगरोड़ा के समीप विभाग द्वारा पुल निर्माण का कार्य चल रहा है इसलिए पत्थरों की आवश्यकता पड़ी। पत्थरों के टिपान या खनन जैसी कोई बात नहीं है।'

धीरेंद्र कुमार, ईई राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट पौड़ी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।