Move to Jagran APP

लव जिहाद व धर्मांतरण रोकने को बने कानून

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: विश्व ¨हदू परिषद की ओर से स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित क

By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Aug 2017 05:54 PM (IST)
Hero Image
लव जिहाद व धर्मांतरण रोकने को बने कानून

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: विश्व ¨हदू परिषद की ओर से स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद व धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग उठाई।

गाड़ीघाट स्थित एक बरात घर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद महाराज व वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक ¨सह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि राम के नाम के बिना ¨हदुओं का उद्धार होना असंभव है। उन्होंने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती के धर्मांतरण रोकने के संघर्ष और ¨हदू धर्म की महिमा का व्याख्यान किया। कहा कि देश में बढ़ रहे लव जिहाद व धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक ¨सह रावत ने सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर लिए गए फैसले का स्वागत किया। कहा कि इससे नारी शक्ति को बल मिलेगा। इस मौके पर विहिप केंद्रीय धर्म प्रचार मंत्री जुगल किशोर, विभाग मंत्री मनमोहन जुयाल, संयोजक संजय थपलियाल, राकेश नैथानी, प्रकाश डंगवाल, सुनील सैनी, तेजपाल प्रजापति, अभिषेक जैन, शोभित रस्तोगी आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।