Move to Jagran APP

बीमार को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में गिरी कार, दो की मौत

बीमार को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे ग्रामीणों की कार खाई में जा गिरी। दुर्घटना में महिला समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 02 Jul 2016 02:48 PM (IST)
Hero Image

कोटद्वार [जेएनएन]: बीमार को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे ग्रामीणों की कार खाई में जा गिरी। दुर्घटना में महिला समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल ब्लॉक में गहड़ी गांव निवासी सत्यप्रकाश (50 वर्ष) पुत्र कुमदास की गत रात तबीयत बिगड़ी। इस पर उसने ग्राम गोदी निवासी अपने भांजे संजय पुत्र प्रवीन को कार लेकर घर बुलाया। मामा को अस्पताल ले जाने के लिए संजय चचेरे भाई सुनील के साथ नैनो कार से सत्यप्रकाश के घर पहुंचा।

पढ़ें:-उत्तराखंड में आपदा का कहर, 39 दफन, 14 शव बरामद
वह सत्यप्रकाश को कार से जब दुगड्डा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, तो सत्य प्रकाश की सास यशोदा (60 वर्ष) निवासी ग्राम बूथानगर, पत्नी सतेश्वरी देवी और सत्यप्रकाश का बड़ा भाई छामा राम (65 वर्ष) भी उनके साथ बैठ गए।
कुलानीखाल-चक्खुलियाखाल मार्ग पर ढाबखाल के निकट कार चला रहा संजय संतुलन खो बैठा और कार करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान सुनील कार से छिटक गया। उसने फोन से दुर्घटना की सूचना पुलिस और 108 सेवा को दी।

पढ़ें:-मलबे में समा गए, फिर भी नहीं छोड़ा साथ
रात को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। तब तक यशोदा की मौत हो चुकी थी। वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में छामा राम ने भी दम तोड़ दिया। घायल संजय, सत्य प्रकाश और सतेश्वरी देवी को कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें-सेल्फी का शौक पड़ा भारी, गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।