उत्तराखंड: सातों मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार, सीएम रहे मौजूद
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद मं स्थित मरखोला गांव में अतिवृष्टि में मरे एक ही परिवार के सातों लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे।
पौड़ी, [जेएनएन]: पौड़ी के पाबौ ब्लॉक स्थित मरखोला गांव में बादल फटने से मरे एक ही परिवार के सातों लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे। सीएम रावत ने आपदा पीड़ित परिवार में बचे व्यक्ति को नौकरी देने के निर्देश दिए हैं।
मरखोला गांव पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए परिवार के सात लोगों के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। उन्होंने में परिवार में से बचे चंदन सिंह को सांत्वना दी। सीएम समेत वहां मौजूद सभी की आंखे नम थी। उन्होंने चंदन सिंह को हाइडिल विभाग में संविदा पर नौकरी देने के निर्देश भी जारी किए।
पढ़ें: पौड़ी में बादल फटा, एक परिवार के सात लोग जिंदा दफन; सभी शव निकाले
इसके अलावा मुख्यमंत्री रावत ने जिलाधिकारी को पीड़ित परिवार को मानकों के हिसाब से उचित मुआवजा देने की बात भी कही। इस दौरान विधायक गणेश गोदियाल, राजपाल बिष्ट, यशपाल बेनाम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां बरकरार, भूस्खलन से एक और मौत
गौरतलब है कि बीती शाम पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लाक में बादल फटने से अतिवृष्टि के चलते एक मकान बह गया। जिसमें एक ही परिवार के सात लोग जिंदा दफन हो गए थे। मकान में दोनों भाईयों का परिवार रह रहा था।
पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त
पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटा, फिर हुआ चमत्कार और बच गया गांव