दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक
पौड़ी में दीपावली पर्व पर सुुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए बैठकों का दौर तेज़ हो गया है। एसडीएम ने बैठक कर सभी को दिशा निर्देश दिए हैं।
पौड़ी, [जेएनएन]: दीपावली का पर्व नजदीक है ऐसे में जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। दीपावली में किसी तरह की कोर्इ कोताही ना बरती जाए इसके लिए जिला मुख्यालय में प्रशासन ने बैठक ली।
बैठक में व्यापार सभा के पदाधिकारियों को आतिशबाजी सामग्री विक्रय की विस्तार से जानकारी दी गर्इ। एसडीएम सदर केएस नेगी ने बताया कि बिना लाईसेंस के कोई आतिशबाजी सामग्री नहीं बेच पाएगा। उन्होंने कहा कि धनतेरस से दिवाली तक धारा रोड, लोअर बाजार और अपर बाजार को नो ट्रैफिक जोन बनाया गया है।
सीओ सदर धन सिंह तोमर ने कहा कि व्यापारियों को आग से बचाव के हर उपाय प्रतिष्ठान में रखने होंगे। वहीं व्यापार सभा अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने प्रशासन को व्यापारियों की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें: दो लाख कार्मिकों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा, बढ़ा डीए
यह भी पढ़ें: परिवहन समेत सात निगमों को भी मिलेगा सातवां वेतनमान
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में मौजूद है दो सौ साल पहले दर्शनों को आए यात्रियों का लेखा-जोखा