कोटद्वार में हाथी घर में घुसा, परिवार ने भागकर बचाई जान
हाथी ने पहले आम के पेड़ों की शाखाओं को तोड़ना शुरू कर दिया। हाथी का उग्र रूप देख वे डर गए और यासीन परिवार सहित गांव की ओर भाग गए।
कोटद्वार, [जेएनएन]: कोटद्वार के रामपुर गांव में अचानक एक हाथी घुस गया। उसने आम के बगीचों में स्थित झोपडि़यों पर हमला कर दिया। वहां रह रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। गांव में अभी भी दहशत का माहौल है।
बीती रात एक टस्कर हाथी ग्राम रामपुर निवासी भारत सिंह रावत के बगीचे में घुस गया व बगीचे में मोहम्मद यासीन की झोपड़ी को तोड़ डाला। यासीन और उसके घरवालों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
पढ़ें: दिल्ली से आ रही कार मोहण्ड के पास खाई में गिरी, एक की मौत
घटना के बाद मामले की जानकारी देते हुए यासिन बहुत घबराए हुए था। उस काली रात का जिक्र करते हुए बताया कि उसने दो वर्षों के लिए यह बगीचा ठेके पर लिया है। रात को हाथी ने पहले आम के पेड़ों की शाखाओं को तोड़ना शुरू कर दिया। हाथी का उग्र रूप देख वे डर गए और परिवार सहित गांव की ओर भाग गए।
पढ़े: उत्तरकाशी में कार और बोलेरो में जोरदार टक्कर, महिला समेत दो गंभीर
उन्होंने बताया कि हाथी बगीचे में करीब तीन घंटे तक रहा व उस दौरान उसने बगीचे में जमकर उत्पात मचाया। हाथी के बगीचे से बाहर निकलने के बाद जब वे वापस लौटे, तो बगीचे में उनकी झोपडिय़ां टूटी नजर आई। साथ ही झोपडि़यों में रखा सामान भी यहां-वहां बिखरा हुआ था। यासीन ने बताया कि उसकी ओर से वन विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन वन विभाग के कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे।
पढ़ें: उत्तरकाशी में देवरा नदी में चार पर्यटक समेत छह लोग फंसे, बचाया