एक दिन पहले नदी में डूबा छात्र, एक किलोमीटर दूर मिला शव
पुल न होने की वजह से दसवीं के एक छात्र की नदी में बहने से जान चली गई। यह छात्र नदी के रास्ते घर लौट रहा था कि तभी तेज बहाव की चपेट में आ गया।
कोटद्वार, [जेएनएन]: पुल न होने की वजह से दसवीं के एक छात्र की नदी में बहने से जान चली गई। यह छात्र नदी के रास्ते घर लौट रहा था कि तभी तेज बहाव की चपेट में आ गया। घटना के अगले दिन उसका शव बरामद हुआ।
जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल ब्लॉक के बरई गांव निवासी विशाल कुमार (14 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार राजकीय उच्चतर महाविद्यालय डोबरियासार में दसवीं का छात्र था।
पढ़ें-नहाने के दौरान कोसी नदी में बहा युवक, चार किमी दूर मिला शव
गत दिवस पर रिखणीखाल ब्लॉक मुख्यालय में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने गया था। शाम को वहां से वापस घर लौट रहा था। मंदाल नदी को पार करते समय वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया।
पढ़ें-पिथौरागढ़ में पानी के टैंक में नहा रहा था बीबीए का छात्र, हुआ ऐसा हादसा
उसे पानी में डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। इस पर आसपास के ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह घटनास्थल के करीब एक किलोमीटर दूर उसका शव बरामद कर लिया गया है।
पढ़ें-नदी से पानी लाते समय युवक का फिसल पैर, नदी में बहा
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में पानी के टैंक में नहा रहा था बीबीए का छात्र, हुआ ऐसा हादसा