यहां जान जोखिम में डालकर ऐसे नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे
पौड़ी जनपद की लैंसडौन तहसील के रथवाढाब गांव में स्कूली बच्चों को जान को जोखिम में डालकर स्कूल तक जाना पड़ रहा है। पुल न होने की बजय से नौनीहाल नदी को पार करते हैं।
लैंसडौन, [जेएनएन]: पौड़ी जनपद की लैंसडौन तहसील के रथवाढाब गांव में स्कूली बच्चों को जान को जोखिम में डालकर स्कूल तक जाना पड़ रहा है। पुल न होने की बजय से नौनीहाल नदी को पार करते हैं।
वर्ष 2010 में रथुवाढाब स्थित झूला पुल के मंदाल नदी में बह गया था। इसके बाद से अभी तक पुल नहीं बनाया गया। ऐसे में ग्रामीण नदी के तेज बहाव में उतरकर जैसे-तैजे गनतव्य को आगे बढ़ते हैं।
पढ़ें-उत्तरकाशी में ट्रॉली की रस्सी टूटने से छात्र व छात्रा घायल
इस दौरान खासकर दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है। कुमाल्डी हाईस्कूल के बच्चों को उफनती मंदाल नदी को स्कूल जाने और घर लौटने के दौरान पार करना पड़ता है। बारिश के दिन यदि नदी का जल स्तर बढ़ जाता है तो बच्चे स्कूल ही नहीं जाते।
पढ़ें:-नहाने के दौरान कोसी नदी में बहा युवक, चार किमी दूर मिला शव
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में पानी के टैंक में नहा रहा था बीबीए का छात्र, हुआ ऐसा हादसा