पिथौरागढ़ में पानी के टैंक में नहा रहा था बीबीए का छात्र, हुआ ऐसा हादसा
नगर के एंचोली क्षेत्र में पानी के टैंक में डूबने से बीबीए के छात्र की मौत हो गई। वह साथियों के साथ टैंक में नहा रहा था।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: नगर के एंचोली क्षेत्र में पानी के टैंक में डूबने से बीबीए के छात्र की मौत हो गई। वह साथियों के साथ टैंक में नहा रहा था।
हादसा दोपहर को हुआ। एंचोली क्षेत्र में भवन निर्माण के कार्य के लिए पानी का टैंक बना हुआ था। इसमें एंचोली निवासी शुभम रावत (17 वर्ष) पुत्र दीपक रावत दोस्तों के साथ नहाने लगा।
पढ़ें:-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, मकान गिरने से तीन दफन, कोटद्वार-नजीबाबाद रेल सेवा बाधित
इसी बीच दीपक रावत करीब बीस फुट गहरे टैंक में डूब गया। उसे डूबता देख अन्य साथी डर के मारे भाग गए। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने शोर मचाया।
पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त
सूचना पर एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और दीपक को तलाशना शुरू किया। काफी देर तक जब उसका पता नहीं चला तो जेसीबी से टैंक को तोड़ गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दीपक पिथौरागढ़ पीजी कॉलेज में बीबीए द्वीतीय वर्ष का छात्र था।
पढ़ें-भूस्खलन से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद, दो सौ कांवड़िये फंसे