Move to Jagran APP

अब जल्द ही खच्चर युग से मोटर युग में प्रवेश करेंगे इन गांव के लोग

बरम क्षेत्र के करीब छह गांव जल्द ही खच्चर युग से मोटर युग में प्रवेश करेंगे। कारण यह है कि इस गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2016 05:29 PM (IST)
Hero Image

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: बरम क्षेत्र के करीब छह गांव जल्द ही खच्चर युग से मोटर युग में प्रवेश करेंगे। कारण यह है कि इस गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क बनने की आस से ग्रामीण झूम रहे हैं।
करीब 28 वर्षों पहले अस्कोट कस्तूरा मृग विहार क्षेत्र में आने के कारण गोरीछाल क्षेत्र में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। इस क्षेत्र में लौल, मेतली, पतियाड़, सुरुवा, बगौर, चौपता आदि गांव पड़ते हैं।

पढ़ें-यहां छह दिन से बंद है सौ गांवों की लाइफ लाइन
ये सभी गांव अभी तक दुर्गम गांव की श्रेणी में है। यहां के बच्चों को हाईस्कूल की शिक्षा से आगे की पढ़ाई करने के लिए राइंका बरम तक पैदल जाना पड़ता है।

पढ़ें:-पिथौरागढ़ में खतरनाक हुआ सड़कों पर सफर, पहाड़ी से अचानक गिर रहा मलबा; दहशत में यात्री
यही नहीं इन गांवों में अभी तक डाक से लेकर अन्य आवश्यक सामान खच्चरों के जरिये पहुंचाया जाता है। अब क्षेत्र के गांव खच्चर युग से मोटर युग में प्रवेश कर रहा है। यही नहीं क्षेत्र के उम्र दराज लोग पहली बार मोटर आने की आस में झूम रहे है।

पढ़ें-उत्तराखंड: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर गिरे भारी बोल्डर, मार्ग बाधित
चामी से लुम्ती तक तक मेरा गांव, मेरी सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण का कार्य आज शुरू किया गया। गोरीछाल के चामी से लुम्ती तक सात किमी सड़क निर्माण का जब कार्य आरंभ किया गया तो गांव के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया।
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में छोटी पांगला पुल के पास भूस्खलन, दस मकानों को खतरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।