केदारनाथ के लिए 12 सितंबर से शुरू होंगी हवाई सेवाएं
बरसात के दौरान बंद की गई हवाई सेवाएं 12 सितंबर से फिर केदारनाथ के लिए शुरू कर दी जाएंगी । इसके लिए दिल्ली से हवाई कंपनियों का स्टाफ भी केदारघाटी पहुंच गया है।
रुद्रप्रयाग, [जेएनए]: बरसात के दौरान बंद की गई हवाई सेवाएं 12 सितंबर से फिर केदारनाथ के लिए शुरू कर दी जाएंगी । इसके लिए दिल्ली से हवाई कंपनियों का स्टाफ भी केदारघाटी पहुंच गया है। उड़ान भरने के लिए हवाई कंपनियों ने केदारघाटी स्थित अपने हेलीपैड पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
केदारनाथ के लिए प्रत्येक वर्ष दो चरणों में हवाई सेवाएं संचालित होती हैं। पहला चरण यात्रा की शुरूआत में जून महीने तक जारी रहता है। दूसरा चरण बरसात के बाद सितंबर महीने से शुरू होता है।
पढ़ें-गंगोत्री हाईवे को चौड़ा करने के लिए कुर्बान होंगे 6500 पेड़
इस वर्ष हवाई कंपनियों की 12 सितंबर से दूसरे चरण की सेवाएं शुरू होंगी। कंपनियों ने अपना स्टाफ हेलीपैड नारायणकोटी, फाटा, सेरसी में भेज दिया है। पवन हंस, प्रभातम, ट्रांस भारत, पिनेकल, आर्यन, देवभूमि समेत 12 कंपनियां ने जून महीने में सेवाएं दी थी।
पढ़ें-चारधाम यात्रा मार्गों के सुधार को सरकार ने की कसरत तेज
ट्रांस भारत हवाई कंपनी के एमडी पीके छावड़ी ने बताया कि 12 सितंबर से बरसात के बाद सेवाएं शुरू की जाएंगी। फिलहाल तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पढ़ें-अब उत्तराखंड की सीमाओं पर रहेगी सीसी कैमरों से नजर
पढ़ें-उत्तराखंड: अब कम्युनिटी रेडियो से आपदा प्रबंधन
पढ़ें-इस गुमनाम झील के बारे में मिली रोचक जानकारी, जानकर हो जाएंगे हैरान