Move to Jagran APP

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ा

गत मध्य रात्रि से ऊपरी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से जिले से बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के जल स्तर में काफी इजाफा हुआ है।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2016 04:37 PM (IST)

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: गत मध्य रात्रि से ऊपरी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से जिले से बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के जल स्तर में काफी इजाफा हुआ है।
ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रतिदिन नदियों के जलस्तर में भी इजाफा हो रहा है। ऊखीमठ क्षेत्र में 27 मिमी एवं जखोली क्षेत्र में 1.50 मिमी वर्षा का आंकड़ा दर्ज किया गया।

पढ़ें:-उत्तराखंड में भारी बारिश, 14 लोगों की मौत और 28 लापता
जिले से गुजरने वाली अलकनंदा का जलस्तर समुद्रतल से 622.350 मीटर एवं मंदाकिनी का जलस्तर 621.100 मीटर रहा। फिलहाल दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। दोनो नदियां अपने साथ बड़ी मात्रा मिट्टी, लकडिय़ां, मवेशियों को बहाकर कर ला रही है।

पढ़ें:-एक पल का संतोष मातम में बदला, पीछे से आई मौत...
इससे नदियों के किनारे रह रहे लोगों को प्रशासन एवं नगर पालिका अलर्ट भी किया है। नदियों का पूरा पानी गंदा होने से इन पर आश्रित रहने वाले लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
पढ़ें- दून समेत प्रदेश के सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, जानिए कब से

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।