स्वच्छ भारत कार्यक्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा
By Edited By: Updated: Sun, 28 Sep 2014 05:53 PM (IST)
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: स्वच्छ भारत राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन जागरूकता अभियान के तहत स्वजल परियोजना की ओर से जिला मुख्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को घरेलू व पर्यावरणीय स्वच्छता की जानकारी दी गई।
स्वच्छ भारत मिशन 2019 के तहत नगर में स्थित बाल्मिकी समाज के लोगों के साथ आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर को नगर पालिका के एक वार्ड को चिह्नित कर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा। कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। स्वजल के परियोजना प्रबंधक एसके वर्मा ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत, घरेलू व पर्यावरणीय स्वच्छता की जानकारी दी। साथ ही जल जनित रोगों से बचने के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालयों व कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक भी किया। बताया कि यह अभियान 25 सितंबर से शुरू हुआ है, जो कि 23 अक्टूबर तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठी एवं रैलियों के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में बाल्मिकी समाज एवं स्वजल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।