केदारनाथ मंदिर की फोटो ले रहे ड्रोन कैमरे को किया सीज
रविवार सुबह जिला प्रशासन ने केदारनाथ में केदारनाथ मंदिर की फोटो ले रहे एक ड्रोन कैमरे को सीज कर दिया।
रुद्रप्रयाग। रविवार सुबह जिला प्रशासन ने केदारनाथ में केदारनाथ मंदिर की फोटो ले रहे एक ड्रोन कैमरे को सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह केदारनाथ में महाराष्ट्र के टीवी चैनल आनंदम के पांच कर्मी बिना प्रशासन के अनुमति के ड्रोन कैमरे से केदारनाथ मंदिर की फोटो ले रहे थे। इस दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनसे प्रशासन का अनुमति पत्र मांगा, लेकिन वे दिखा नहीं पाए। इस पर पुलिस ने ड्रोन कैमरे को सीज कर दिया।
इस संबंध में एसपी बीजी सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र का टीवी चैनल आनंदम बिना प्रशासन की अनुमति के केदारनाथ की फोटो ले रहा था। इस पर पुलिस ने ड्रोन कैमरे को सीज कर दिया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
वहीं, जिलाधिकारी राघव लंगर ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
पढ़ें-उत्तराखंड में झमाझम बारिश, केदारनाथ यात्रियों को तीन घंटे रोका