अगले साल जुलाई में पर्दे पर आ जाएगी फिल्म 'केदारनाथ'
इन दिनों केदारनाथ में फीचर फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग हो रही है। यह फिल्म अगले वर्ष जुलाई माह में रिलीज हो जाएगी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 07 Sep 2017 09:10 PM (IST)
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ आपदा पर बन रही हिंदी फीचर फिल्म 'केदारनाथ' अगले वर्ष जुलाई में रिलीज हो जाएगी। वहीं, त्रियुगीनारायण में फिल्म की शूटिंग दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को बारिश के दृश्यों का फिल्मांकन होना था। इसके लिए यूनिट बारिश होने का इंतजार करती रही, लेकिन चटख धूप खिली होने के कारण बाद में फव्वारों से बारिश करवानी पड़ी। वहीं, आपदा में अस्तित्व खो चुका रामबाड़ा एक बार फिर फिल्म में जीवंत नजर आया।
फिल्म 'केदारनाथ' की करीब डेढ़ माह तक केदारघाटी में विभिन्न स्थानों पर शूटिंग होनी है। शूटिंग के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बुधवार को सभी दृश्य उन्हीं पर फिल्माए गए। इनमें आपदा के दौरान केदारनाथ में हुई भारी बारिश और रामबाड़ा से यात्रियों का बाबा केदार के दर्शनों को जाने के दृश्य शामिल हैं।अभिनेता सुशांत राजपूत का पालकी व घोड़ों में यात्रियों को ले जाने का दृश्य खासा रोमांचक था। इसके साथ ही रामबाड़ा के साथ ही पूरे पैदल मार्ग पर बारिश के दृश्य फिल्माने के लिए कृत्रिम बारिश का सहारा लेना पड़ा। लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि फिल्म जुलाई 2018 तक रिलीज हो जाएगी। इसके लिए सभी कलाकार पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।
सुशांत को लगी सर्दी मंगलवार को फिल्म 'केदारनाथ' में बारिश का दृश्य फिल्माया गया था। इसके लिए अभिनेता सुशांत राजपूत लगभग तीन घंटे कृत्रिम बारिश में भीगते रहे। जिससे वे सर्दी की चपेट में आ गए।
मजदूर के रूप में दिखे सुशांत फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत ने बुधवार को घोड़ा मजदूर के रूप में सीन किया। इस दौरान सुशांत के कंधे पर तौलिया लटका हुआ था और उन्होंने लाल टी-शर्ट, हाफ पैंट व जूते पहने हुए थे। वे पैदल मार्ग पर तेज बारिश के बीच घोड़ा व कंडी से यात्रियों को केदारनाथ ले जाते दिखे।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा पर बन रही फिल्म, सुशांत और सारा अली खान आएंगे नज़रयह भी पढ़ें: 'केदारनाथ' फिल्म में आस्था के दर्शन, रोमांच की अनुभूति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।