Move to Jagran APP

केदारनाथ आपदा पर बन रही फिल्म, सुशांत और सारा अली खान आएंगे नज़र

केदारनाथ आपदा पर बन रही फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म मेकर उत्तराखंड पहुंच गए हैंं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान नज़र आएंगे।

By raksha.panthariEdited By: Updated: Tue, 29 Aug 2017 05:00 AM (IST)
Hero Image
केदारनाथ आपदा पर बन रही फिल्म, सुशांत और सारा अली खान आएंगे नज़र

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: उत्तराखंड में साल 2013 में केदारनाथ आपदा पर बन रही हिन्दी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग आगामी 3 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रशासन और फिल्म निर्देशकों की टीम तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। जिन स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होनी है वहां पर अधिक भीड़ न हो इसके लिए पुलिस ने रूपरेखा भी तैयार कर ली है।   

केदारनाथ आपदा, स्थानीय संस्कृति और यहां के रोजगार गतिविधियों को लेकर बनाई जा रही फिल्म की शूटिंद के लिए मुंबर्इ से 275 लोगों का दल गत देर रात सोनप्रयाग के पास रामपुर में ठहरा। फिल्म की शूटिंग को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। गौरीकुंड, रामबाड़ा, सोनप्रयाग आदि स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म की लगभग एक महीने तक शूटिंग होगी। इस फिल्म में अभिनेता के रूप में सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री के रूप में सारा अली खान की नजर आएंगे। 

नब्बे के दशक में प्रमुख अभिनेत्रियों में सुमार रही अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान समेत शूटिंग के लिए पूरी टीम गत दिवस मुंबई से पहले जौलीग्रांट पहुंची। इसके बाद सीधे रामपुर के एक होटल में पहुंची। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह केदारनाथ यात्रा में कंडी मजदूर की भूमिका में हैं। जबकि अभिनेत्री बाबा के दर्शन के लिए यहां पहुंचती है और केदारनाथ आपदा में वह फिल्म अभिनेत्री की जान बचाता है।

वहीं पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि आगामी 3 सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इन्हें शूटिंग के लिए अनुमति दे दी गई है और शूटिंग के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: फूलों की घाटी में अब हर दिन 300 सैलानी, प्लास्टिक प्रतिबंधित 

यह भी पढ़ें: एक फूल ही निगल रहा है विश्व धरोहर फूलों की घाटी को

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड का यह कस्‍बा इनर लाइन से मुक्‍त, अब आ सकेंगे विदेशी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।