Move to Jagran APP

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू

केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। शनिवार को ओंकारेश्वर धाम में बाबा के क्षेत्रपाल भगवान भैरवनाथ की पूजा की गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 30 Apr 2017 06:00 AM (IST)
Hero Image
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: छह महीने ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर धाम में विश्राम के बाद बाबा केदार को केदारपुरी के लिए विदा करने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। पौराणिक परंपराओं के अनुसार शनिवार को ओंकारेश्वर धाम में बाबा के क्षेत्रपाल भगवान भैरवनाथ की पूजा की गई। रविवार को बाबा केदार की उत्सव डोली केदारपुरी के लिए रवाना होगी।

ग्रीष्मकाल के दौरान छह महीने भगवान केदारनाथ समुद्रतल से 11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारपुरी में भक्तों को दर्शन देते हैं। जबकि, शीतकाल के छह महीने उनका प्रवास पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर धाम में होता है। अब चूंकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तीन मई तय हो चुकी है, इसलिए बाबा को केदारपुरी के लिए विदा करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

इसी क्रम में शनिवार को पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर धाम ऊखीमठ में विधि-विधान से बाबा केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना हुई। इसी के साथ भैरवनाथ की आराध्य डोली को सभा मंडप में विराजमान किया गया। केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग व मुख्य पुजारी वागेश लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद भैरवनाथ को भोग अर्पित किया। 

इसी के साथ भगवान की उत्सव डोली यात्रा का भी विधिवत शुभारंभ हो गया। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि रविवार को नियत समय पर बाबा की उत्सव डोली केदारपुरी के लिए प्रस्थान करेगी। तीन मई को सुबह 8.50 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं।

उत्सव डोली यात्रा का कार्यक्रम

-रविवार को भगवान की उत्सव डोली ओंकारेश्वर धाम से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंचेगी।

 -एक मई को डोली फाटा से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए गौरीकुंड पहुंचेगी।

-दो मई को डोली गौरी माई के दर्शन कर रात्रि विश्राम के लिए केदारपुरी पहुंचेगी।

-तीन मई को सुबह 8.50 बजे उत्सव डोली केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर गर्भगृह में विराजमान हो जाएगी। ग्रीष्मकाल के छह महीने यहीं बाबा भक्तों को दर्शन देंगे।

यह भी पढ़ें: इस बार जूट की पादुका पहन कीजिए केदारनाथ मंदिर में प्रवेश

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ में भी है एक 'राष्ट्रपति भवन', यहां विश्राम करेंगे प्रणब मुखर्जी

यह भी पढ़ें: तीन मई को पूजा अर्चना के बाद खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।