Move to Jagran APP

त्रियुगीनारायण में पूरी हुई केदारनाथ फिल्म की शूटिंग

रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण गांव में 'केदारनाथ' फिल्म के प्रमुख अंश फिल्माए गए। इस गांव में करीब 17 दिनों तक शूटिंग चली।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 23 Sep 2017 10:58 PM (IST)
त्रियुगीनारायण में पूरी हुई केदारनाथ फिल्म की शूटिंग
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: जिले के त्रियुगीनारायण गांव में चल रही हिंदी फीचर फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस गांव में 17 दिन फिल्म के प्रमुख अंश फिल्माए गए। कई दिन तो रात में भी सैट लगाए गए। दूसरे चरण में अब गौरीकुंड, केदारनाथ पैदल मार्ग, चोपता व केदारनाथ धाम में फिल्म की शूटिंग की जानी है।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग बीते चार सितंबर से त्रियुगीनारायण में शुरू हुई थी। अब शूटिंग का दूसरा चरण गौरीकुंड में संपन्न होगा। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्थानीय युवक मंसूर की भूमिका में हैं, जबकि अभिनेत्री सारा अली खान स्थानीय युवती की भूमिका निभा रही हैं।

त्रियुगीनारायण गांव में आपदा की भेंट चढ़ चुके रामबाड़ा कस्बे के दृश्य फिल्माए गए। इसी गांव में मंसूर रहता है और केदारघाटी के एक अन्य गांव से आई युवती से उसे प्यार हो जाता है। 

अभिनेता के पैदा होने से लेकर बाल्यकाल तक के दृश्यों का फिल्मांकन त्रियुगीनारायण में किया गया। अब आगे के दृश्य गौरीकुंड समेत अन्य स्थानों पर फिल्माए जाएंगे। त्रियुगीनारायण निवासी राजेश भट्ट ने बताया कि गांव में कई दिन पूरी रात फिल्म की शूटिंग की गई। इसके अलावा त्रियुगीनारायण मंदिर में कुछ दृश्य फिल्माए गए। बताया कि केदारघाटी में बड़े बैनर की फिल्म के शूट होने से स्थानीय लोग खासे उत्साहित हैं।

 यह भी पढ़ें: इस मंदिर में मौजूद है दो सौ साल पहले दर्शनों को आए यात्रियों का लेखा-जोखा

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन करेंगे केदार धाम की ब्रांडिंग: त्रिवेंद्र रावत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।