मदमहेश्वर और तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय, मई में दर्शन करेंगे श्रद्धालु, पढ़ें...
बहुत जल्द श्रद्धालु मदमहेश्वर व तुंगनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे। इन मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। मई में सभी मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे।
रुद्रप्रयाग। बहुत जल्द श्रद्धालु मदमहेश्वर व तुंगनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे। इन मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। मई में सभी मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे। शीतकालीन यात्रा के दौरान श्रद्धालु अभी तक बाहर से ही मंदिर के दर्शन कर पा रहे थे।
आज ओमकरेश्वर मंदिर में मदमहेश्वर और तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। बैठक में बताया कि रुद्रप्रयाग जिला स्थित मदमहेश्वर मंदिर के कपाट 20 मई को सुबह 11 बजे खोलें जाएंगे। इसी के साथ तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 11 मई को सुबह साढ़े 11 बजे भक्तों के लिए खोले जाएंगे।
पढ़ें- मां ने दिया बेटियों को नया आसमान, पढ़ें पूरी खबर...