Move to Jagran APP

केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल की अनिवार्यता खत्म

केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद को देखते केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के मेडिकल की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब तक 50 साल से अधिक आयु वाले यात्रियों के लिए मेडिकल कराना अनिवार्य था।

By sunil negiEdited By: Updated: Tue, 24 May 2016 10:01 AM (IST)

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के लिए मेडिकल की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब तक 50 साल से अधिक आयु वाले यात्रियों के लिए मेडिकल कराना अनिवार्य था। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। नई व्यवस्था आज से ही लागू कर दी गई है।

पढ़ें:- केदारनाथ यात्रा के लिए समय में ढील, ज्यादा लोग कर सकेंगे दर्शन
वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद शासन ने केदारनाथ यात्रा के लिए बायोमैट्रिक पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा 50 साल से अधिक आयु वाले श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल फिटनेस लेना भी अनिवार्य था। रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी बडोनी ने बताया कि गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, फाटा व केदारनाथ के अलावा अगस्त्यमुनि व सीतापुर में भी बायोमैट्रिक पंजीकरण केंद्र खोले गए हैं।

पढ़ें:- बदरीनाथ यात्रा पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

इन केंद्रों पर मेडिकल कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, लेकिन श्रद्धालुओं की दिनोंदिन बढ़ती तादाद के कारण मेडिकल की अनिवार्यता समाप्त की गई है।
डॉ. बडोनी के अनुसार मेडिकल कराने में यात्रियों का खासा समय लग रहा था। उनकी इसी परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा पड़ावों पर चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए।

पढ़ें:-चारधाम में चरम पर आस्था का खुमार, श्रद्धालुओं से पटे बदरी-केदार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।