केदारपुरी में इसबार वीरान नहीं,रोशन रहेगी दिवाली; पीएम का आगमन
इसबार दीपावली में केदारपुरी में वीरानी नहीं छाएगी। क्योंकि इस बार पीएम मोदी के आगमन को लेकर तीर्थपुरोहित और व्यापारी वहीं दीपावली मनाएंगेे।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ धाम के कपाट बंद होते समय आमतौर पर केदारपुरी में वीरानी छा जाती है। कारण, दिवाली मनाने के लिए अधिकांश व्यापारी और तीर्थ पुरोहित अपने घरों को लौट जाते हैं। दिवाली के बाद दूसरे दिन भैयादूज पर्व पर धाम के कपाट बंद किए जाने की परंपरा है। लेकिन, इस बार नजारा बदला-बदला सा है। वापस लौटने के बजाय तीर्थ पुरोहितों के साथ ही स्थानीय लोग भी दिवाली मनाने केदारनाथ धाम जा रहे हैं। वजह है दिवाली के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाबा के दर्शनों को पहुंचने का कार्यक्रम। इसके लिए केदारपुरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। यात्रा की शुरुआत और फिर विश्राम के समय प्रधानमंत्री के केदारनाथ आगमन को तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय लोग सुखद मान रहे हैं। यही वजह है कि कि केदारपुरी में इस बार दिवाली का उल्लास तीन दिन पहले से ही छा गया है।
तीर्थ पुरोहित और व्यापारी केदारपुरी स्थित अपने घरों को फूल मालाओं से सजा रहे हैं। धाम में भव्य लाइटिंग की जा रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन से केदारपुरी के विकास को गति मिलेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब प्रधानमंत्री एक ही सीजन में दो बार केदारनाथ जैसे उच्च हिमालयी एवं दुर्गम तीर्थ में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री को केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान से बसाई जाने वाली नई केदारपुरी का शिलान्यास करना है। इसके अलावा वह मंदिर के समीप आद्यगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का पुनर्निर्माण, संग्रहालय निर्माण, मंदाकिनी व सरस्वती नदी के तटों पर बनने वाली सुरक्षा दीवार समेत अन्य पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही उनका जनता को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि दिवाली के मौके पर 300 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी केदारपुरी में मौजूद रहेंगे। ये सभी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की ड्यूटी में लगे हुए हैं। बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर छुट्टियां भी निरस्त की गई हैं। सभी तैयारियां बुधवार तक पूरी कर ली जाएंगी। उधर, तीर्थ पुरोहित भी प्रधानमंत्री के समक्ष केदारनाथ के विकास व केदारनाथ तक सड़क निर्माण की मांग रखने वाले हैं। वयोवृद्ध तीर्थ पुरोहित एवं पूर्व केदारनाथ स्थानीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास पोस्ती को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस बार एक हजार करोड़ रुपये केदारपुरी के विकास के लिए देंगे।
यह भी पढ़ें: दीपावली में अमृत योग समेत बन रहे कर्इ विशेष योग, यह होगा लाभ