Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उच्च प्राथमिक स्कूल में दो सप्ताह से लटके ताले

संवाद सूत्र, घनसाली: विकास खंड भिलंगना के उच्च प्राथमिक विद्यालय गंवली में दो सप्ताह से ताले लटके

By Edited By: Updated: Tue, 23 Feb 2016 06:11 PM (IST)
Hero Image

संवाद सूत्र, घनसाली:

विकास खंड भिलंगना के उच्च प्राथमिक विद्यालय गंवली में दो सप्ताह से ताले लटके हुए हैं। विद्यालय के एकमात्र शिक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं। स्कूल बंद होने से शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप होने से बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग सब कुछ जानकार भी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जिससे अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय गंवली में तीन माह पूर्व भी अध्यापक न होने के कारण ताले लटके थे। तब ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान ने स्कूल में ही एक सप्ताहभर भूख हड़ताल की थी, जिसके बाद डीएम के आदेश पर विद्यालय में अध्यापक नियुक्त किया गया। तब से स्कूल एक शिक्षक के भरोसे ही चल रहा था। लेकिन दो सप्ताह पूर्व तैनात शिक्षक भी नदारत हो गए हैं। तब से विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी स्कूल नहीं गए हैं। ग्राम प्रधान बच्चन सिंह रावत ने बताया कि दो सप्ताह से स्कूल बंद पड़ा है, बताया कि इस बाबत संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक स्कूल बंद पड़ा है। उधर, विभाग के उप खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद का कहना है कि स्कूल में तैनात शिक्षक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण विद्यालय बंद है। उनके ठीक होने पर उन्हें स्कूल भेजा जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें