टिहरी में 25 सड़कें बंद, पार्किंग के मलबे में दबी तीन कार
भारी बारिश के चलते टिहरी में जनजीवन बुरी रह प्रभावित हो गया। जिले के 25 संपर्क मार्ग बंद हो गए। वहीं नई टिहरी पीजी कालेज में पार्किंग ढहने से तीन कार मलबे में दब गई।
नई टिहरी, [जेएनएन]: भारी बारिश के चलते टिहरी में जनजीवन बुरी रह प्रभावित हो गया। जिले के 25 संपर्क मार्ग बंद हो गए। वहीं नई टिहरी पीजी कालेज में पार्किंग ढहने से तीन कार मलबे में दब गई।
नई टिहरी के पांगरखाल गांव के गदेरे (बरसाती नाला) के उफान पर आने से इसमें एक ग्रामीण और उसकी बेटी फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर किसी तरह दोनों को सुरक्षित निकाला।
PICS: अभी भी नहीं सुधरे हैं उत्तराखंड में हाल
यही नहीं एम ब्लाक के सामने पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से आसपास की सड़कों पर मलबा आ रहा है। वहीं कोटी कालोनी को जाने वाली सड़क मलबे के कारण बंद हो गई।
पढ़ें:-उत्तराखंड में भारी बारिश, गोमुख के रास्ते में फंसे 70 यात्री; रेस्क्यू टीम भेजी
टिहरी जिला पंचायत सभागार में पानी भर गया। साथ ही नई टिहरी पीजी कालेज की पार्किंग का एक हिस्सा ढहने से तीन कारें मलबे में दब गई। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था।
पढ़ें-बारिश के दौरान इस स्कूल में हुई पत्थरों की बरसात