मैं आत्महत्या कर रही हूं मुझे मत ढूंढना, कहकर झील में कूद गई युवती
दोपहर ढाई बजे लगभग युवती ने अपने भाई को फोन पर बताया कि वह आत्महत्या कर रही है और घर वाले उसे ढूंढ़ने का प्रयास न करें। इतना कहकर उसने फोन भी नहीं काटा और झील में कूद गई।
नई टिहरी, [जेएनएन]: एक युवती कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली। रास्ते में उसने फोन किया और कहा मैं आत्महत्या कर रही हूं, मुझे मत ढूंढना। इतना कहकर टिहरी झील में कूदकर उसने अपनी जान दे दी। फोन पर उसकी चीख के उसके घरवालों बदहवाश हैं।
जाखणीधार के धारमंडल धारकोट गांव निवासी एक युवती कल साढ़े 12 बजे बादशाहीथौल स्थित अपने घर से कालेज जाने की बात कह कर निकली। दोपहर ढाई बजे लगभग युवती ने अपने भाई को फोन पर बताया कि वह आत्महत्या कर रही है और घर वाले उसे ढूंढ़ने का प्रयास न करें।
पढ़ें: पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बच्चे ने उठाया ये कदम
इतना कहकर युवती ने झील में छलांग लगा दी। युवती के भाई ने बताया कि उसने अपनी बहन के चीखने की आवाज भी सुनी थी। घबराए परिजनों ने पटवारी चौकी बादशाहीथौल में इसकी सूचना दी। इस पर नई टिहरी कोतवाली पुलिस और कोटी कॉलोनी पुलिस ने झील के आसपास तलाशी अभियान चलाया लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। झील किनारे सभी जगह परिजनों ने तलाश की।
पढ़ें:-नौ दिन तक किशोरी के साथ करता रहा दुष्कर्म, ऐसे आया गिरफ्त में..
आज सुबह कोटी कॉलोनी में श्मशान घाट के पास पुलिस को युवती का पर्स और चप्पल मिल गए। बाद में पुलिस ने झील से युवती का शव भी बरामद कर लिया। नई टिहरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवती का शव झील से बरामद कर लिया गया है।
पढ़ें-पुलिस को दिया गच्चा, लेकिन महिलाओं की टोली ने दबोचा, जानिए कैसे
शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। युवती ने एसआरटी परिसर से बीएससी परीक्षा पास की थी।