Move to Jagran APP

मौसम ने फिर बरपाया कहर, टिहरी में बादल फटने से भारी नुकसान

टिहरी जिले के तुंगाणा व देवलेश्‍वर तोक में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई मवेशी मलबे में दबकर मर गए, वहीं खेत व सड़क भी बह गए।

By BhanuEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2016 11:24 AM (IST)
Hero Image

टिहरी [जेएनएन]: टिहरी जिले के भिलंगना के समीप तुंगाणा व देवलेश्वर तोक में मौसम ने फिर कहर बरपाया है। क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मेवेशियों के मलबे में दबने तथा सड़क बहने के अलावा भी क्षेत्रवासियों को काफी नुकसान हुआ है।

पढ़ें:- टिहरी में बादल फटा, खेत हुए तबाह
गांव की तीन गोशाला में मलबा घुसने से चार मवेशियों की दबकर मौत हो गयी। वहीं खेतों में चर रहे मवेशियों के भी बहने की सूचना है। क्षेत्र में स्थित कई दुकानों व मकानों में भी मलबा घुस गया। इसके अलावा क्षेत्र का प्रमुख मोटर मार्ग भी करीब 30 मीटर बह गया।

पढ़ें:- आपदा में लापता किशोर का शव भिलंगना नदी से मिला

क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुबह से ही इलाके में लगातार बारिश हो रही थी। अचानक बारिश देज हुयी और गांव के आस पास सैलाब आने लगा। वहीं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घटना का जायजा ले रही है।
पढ़ें:- छानी गांव में बादल फटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।