Move to Jagran APP

कूड़ाघर बदलने की मांग पर स्‍थानीय लोगों ने खोला मोर्चा

नई टिहरी मोलधार में नगर पालिका के कुड़ेघर के विरोध में स्थानीय लोग फिर उतर गए है। इस बार स्थानीय लोगों ने कूड़ाघर के मैन गेट पर ताला लगा दिया।

By gaurav kalaEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2016 07:00 AM (IST)
Hero Image

टिहरी, [जेएनएन]: नई टिहरी मोलधार में नगर पालिका के कुड़ेघर के विरोध में स्थानीय लोग फिर उतर गए है। इस बार स्थानीय लोगों ने कूड़ाघर के मैन गेट पर ताला लगा दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े की बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। पालिका से कई बार कूड़ाघर बदलने की मांग की गई लेकिन पालिका कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

पढ़ें: टनकपुर में पुलों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
ताला बन्दी करने वालो में सीपी डबराल, दिनेश डबराल, राजेन्द्र डोभाल, सुधीर कुमार और बृजमोहन पटवाल समेत आदि शामिल रहे।

पढ़ें: चंपावत में अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, किया प्रदर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।