आपदा में लापता किशोर का शव भिलंगना नदी से मिला
बीती 28 मई को भिलंगना क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद प्रखंड के सरुणा गांव के गदेरे से लापता हुए किशोर का शव आज भिलंगना नदी में मिला। इससे पूरे गांव में शोक की लहर है।
टिहरी। बीती 28 मई को भिलंगना क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद प्रखंड के सरुणा गांव के गदेरे से लापता हुए किशोर का शव आज भिलंगना नदी में मिला। इससे पूरे गांव में शोक की लहर है।
पढ़ें-पिथौरागढ़ के बंगापानी में आफत की बारिश, कई घरों में घुसा पानी
बादल फटने से भिलंगना क्षेत्र के कई गांवों में भूस्खलन हुआ था। साथ ही रास्ते भी बंद हो गए थे। इस दौरान नदियां व बरसाती नाले उफान पर थे। इससे ग्रामीणों के घरों में मलबा घुस गया था। साथ ही फसलें भी तबाह हो गई।
पढ़ें-जंगल में बकरियां चरा रही महिलाओं पर मधुमक्खी के झुंड का हमला, चार घायल
उस दिन सरुणा गांव निवासी बिपुल भट्ट 14 (वर्ष) पुत्र सूरत राम भट्ट अपने साथियों के साथ गांव के गदेरे की तरफ गया था। अचानक पानी आने से वह बह गया था और लापता चल रहा था। आज झनेत नामक तोक के पास भिलंगना नदी में उसका शव पड़ा मिला।
पढ़ें- उत्तराखंड में बदला मौसम, आफत की बारिश, देखें तस्वीरें..