Move to Jagran APP

नहीं थम रही जंगल की आग, सड़क पर पेड़ गिरा, हादसा टला

इन दिनों जंगल में लगी आग से जहां ग्रामीण क्षेत्रों को खतरा बना हुआ है, वहीं जंगली जानवरों की जान पर बन आई है। घनसाली क्षेत्र में आग से जला पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान सड़क खाली थी और बड़ा हादसा टल गया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2016 10:19 AM (IST)
Hero Image

टिहरी। इन दिनों जंगल में लगी आग से जहां ग्रामीण क्षेत्रों को खतरा बना हुआ है, वहीं जंगली जानवरों की जान पर बन आई है। इसके विपरीत वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। घनसाली क्षेत्र में आग से जला पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान सड़क खाली थी और बड़ा हादसा टल गया।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे गुप्तकाशी-केदारनाथ मोटर मार्ग पर घनसाली ब्लॉकग के भैंसवाड़ा गांव के पास आग से जलते हुए दो पेड़ गिर गए। इनमें एक पेड़ खाई में जा गिरा, वहीं दूसरा बीच सड़क पर आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।
वहीं, आग से मुख्य बाजार घनसाली के पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही टेलीफोन की लाइन भी आग की चपेट में आने से जल रही है। इससे क्षेत्र की संचार व्यवस्था भी चौपट पड़ी है।
पढ़ें-जंगल की आग से जल गई बीएसएनएल की केबल, नेटवर्क हो गया ठप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।